प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय के निर्देशानुसार एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड व प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड़ के मार्गदर्शन में आज वन स्टॉप सेन्टर पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संचालित विधिक सहायता योजना की जानकारी दी। साथ ही म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, पॉक्सो अधिनियम संबंधी जानकारी प्रदान करने के साथ महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों से संबंधित विभिन्न विधिक प्रावधान व योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान सखी केन्द्र में उपस्थित महिलाओं और महिला कार्यकर्ताओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम सहित अन्य विधिक प्रावधानों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। बताया गया कि किसी भी प्रकार की विधिक समस्या या शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा होने पर प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। शिविर में वन स्टॉप सेन्टर की प्रशासक कविता पाण्डेय द्वारा सेन्टर के माध्यम से महिलाओं के हितार्थ संचालित योजनाओं व प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। शिविर में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल पवन कुमार पाण्डेय सहित ज्योति बुन्देला, शिवानी शर्मा, सत्या थापक एवं मीरा लोधी भी उपस्थित रहीं।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ