Sagar News: बुंदेलखंड के लोग जल्द करेंगे आसमान का दीदार, बन गई बात, शुरू होगी हवाई सेवा

सागर: आखिरकार सागर शहर की उम्मीदों को पंख लगते नजर आ रहे हैं. पिछले कई सालों से हवाई सेवा से जोडे़ जाने की मांग कर रहे सागर शहर को जल्द एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है. ये जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री और विधायक भूपेन्द्र सिंह के निवेश से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में दी है. उन्होंने बताया है कि सागर में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव विमानन विभाग को भेजा गया है. यहां फ्लाई ओला कंपनी निवेश करना चाहती है.

लंबे समय से चल रही है मांग:

बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में लंबे समय से हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग चल रही है. फिलहाल यहां रहली सागर मार्ग पर ढाना में हवाईपट्टी है. जहां एविएशन स्कूल संचालित है. सागर में एयरपोर्ट के मामले में पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने निवेश से संबंधित प्रश्न किया था. जिसके बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि सागर में एयरपोर्ट विकसित करने के लिए जमीन आवंटित किए जाने का प्रस्ताव विमानन विभाग को भेजा गया है. विधानसभा में खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के निवेश से संबंधित सावल पर ये जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी है.

ये कंपनी करना चाहती है 4 शहरों में हवाई सेवा की शुरूआत

मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने विधानसभा में खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के एक प्रश्न पर जानकारी देते हुए बताया कि "सागर के हवाई पट्टी सहित सिंगरौली, उमरिया और नीमच में हवाई पट्टियों के लिए भूमि चाही गई है, क्योंकि एयरपोर्ट और हवाई पट्टी हेतु भूमि विमानन विभाग द्वारा जमीन आवंटित की जाती है. इसलिए ये प्रस्ताव विमानन विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका है. गौरतलब है कि हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए सागर रीजनल इन्डस्ट्री कॉनक्लेव में फ्लाई ओला कंपनी ने 18 हजार करोड़ का प्रस्ताव रखा था.

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ