Banda News: चित्रकूट के विकास को लेकर सांसद ने सदन में उठाया मुद्दा

बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा सिंह पटेल ने लोकसभा में चित्रकूट में पर्यटन विकास के लिए हो रहे कार्यों पर सवाल उठाए। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान सांसद कृष्णा पटेल ने मौखिक प्रश्न 151 के तहत मामला उठाते हुए पर्यटन मंत्रालय से चित्रकूट के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी मांगी।

जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मंत्रालय द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन सहित विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है। कहा कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत मंत्रालय रामायण परिपथ के अंतर्गत चित्रकूट के आसपास एवं श्रृंगवेर विकास नामक परियोजना को मंजूरी दी गई है, जिसकी लागत 69.45 करोड़ रुपये है।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ