CM योगी - 8 साल पहले बूंद-बूंद पानी को तरसता था बुंदेलखंड, अब दुनिया करेगी ताकत का एहसास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झांसी में जनसभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड की प्रगति और प्रदेश के बदलते स्वरूप को लेकर सरकार द्वारा किए गए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी. सीएम योगी ने कहा कि आठ साल पहले बुंदेलखंड पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसता था, लेकिन अब हर घर नल योजना अपने अंतिम चरण में है. शीघ्र ही हर घर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी. केंन-बेतवा परियोजना के जरिए हर खेत को पानी पहुंचाने की दिशा में भी कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अपने पुराने गौरव को फिर से हासिल करने के लिए तैयार है.

गेहूं की समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

योगी ने माफिया और दंगाइयों से मुक्त बुंदेलखंड की तारीफ की और लोगों से अपील की कि ऐसे तत्वों को दोबारा पनपने न दें, ताकि आने वाली पीढ़ी को कोई शिकायत न हो. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार गरीबों, व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा के लिए हर कदम पर साथ खड़ी है. किसानों के लिए योगी ने गेहूं की समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो अब 2400 से 2550 रुपये हो गया है. हर मंडी में माता शबरी के नाम पर सस्ती कैंटीन की व्यवस्था होगी, जहां किसानों को चाय और भोजन मिलेगा. माता अहिल्याबाई के नाम पर कामकाजी महिलाओं के लिए सात छात्रावास बनाए जाएंगे.

कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वंचितों को मकान, शौचालय, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि यह सब वीरांगना लक्ष्मीबाई को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने झांसी के स्वाभिमान के लिए बलिदान दिया. वहीं कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी झांसी मंडल क्षेत्र में किसानों को अपने खेतों में स्थानीय जलवायु के अनुरूप औषधीय फसलों के उत्पादन हेतु प्रेरित करें, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप अन्नदाताओं को फसल की बिक्री पर अधिक से अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके. 

युवाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना

सीएम युवा उद्यमी अभियान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मकसद युवाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में 1070 युवाओं को इस योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त 5 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया, जिसमें 10% मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दी गई. उन्होंने कहा कि कोई भी युवा जो पूंजी के अभाव में कारोबार शुरू नहीं कर पा रहा, उसके लिए यह योजना तैयार है. सीएम योगी ने कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले ये युवा अगली बार 10 लाख रुपये के क्रेडिट के साथ आएंगे और कुछ ही वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ