दतिया | 07 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने आज शुक्रवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर हाल चाल के साथ दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबध में जानकारी ली। इस दौरान ट्रामा सेंटर के ओपीडी गैलरी में सुसज्ति व्यवस्थित करने तथा सिविल मरम्मत कार्य कराने जाने के लिए उपयंत्री केा निर्देश दिए। श्री माकिन ने आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सालय में आरक्षित 10 विस्तर वृद्वजन वार्ड का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री माकिन द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र को मध्य प्रदेश में नम्बर एक पर लाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है तथा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को शासन द्वारा स्वीकृति राशि से पोषण पुनर्वास केन्द्र में बिस्तार के लिए तुरंत सिविल कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही क्षय रोग से चिन्हित भर्ती मरीजों को निश्क्षय अभियान अंतर्गत फूड वॉस्केट वितरण किए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत मंडेलिया, सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अरविंद उपाध्याय, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, आएमओ डॉ. डीएस तोमर इत्यादि मौजूद रहे।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ