UP News : अगस्त के महीने में यूपी में मॉनसून पूरी तरह एक्टिव है. मॉनसून के एक्टिव होने के कारण लगातार बारिश का दौर जारी है. आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल लोगों को इससे राहत की उम्मीद भी नहीं दिखाई दे रही है. बुधवार को भी मौसम विभाग ने 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वांनुमान के अनुसार 14 और 15 अगस्त को यूपी के पूर्वी, पश्चिमी, अवध और तराई क्षेत्रों में बारिश होगी.
आईएमडी के अनुसार बुधवार को वाराणसी, सोमभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, रायबेरली, लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, संत कबीरनगर, गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी सहित आस पास के जिलों में बारिश हो सकती है.
16 अगस्त के बाद लग सकता है मॉनसून ब्रेक
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मॉनसून इन दिनों यूपी पर मेहरबान है. जिसके कारण लगातार बारिश का दौर देखा जा रहा है.मॉनसून की ट्रफ लाइन यूपी से गुजर रही है. जिसके कारण बादलों की आवाजाही लगातार बनी है.अनुमान है कि 16 अगस्त तक मौसम यूं ही बना रहेगा. उसके बाद मानसून ब्रेक जैसी स्थिति देखी जा सकती है.
बारिश और बाढ़ का कहर
मंगलवार को भी यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई.वाराणसी में भी पूरे दिन में 2 से तीन बार बारिश का दौर चला.मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 20 जिला में बारिश हुई.
बारिश के साथ यूपी में बाढ़ एक सितम भी जारी है. गंगा यमुना सहित अन्य नदिया उफान पर हैं. वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर,बलिया, उन्नाव में गंगा का पानी कहर सब कुछ डुबाने को आतुर है. वाराणसी में गंगा के विकराल रूप के कारण महाश्मशान घाट पर भी लोगो को मुश्किलों का सामना करना पास रहा है.कहीं छत पर तो कहीं गलियों में शवदाह किया जा रहा है.
साभार : न्यूज़ 18
0 टिप्पणियाँ