Mahoba News - वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकॉन कराटे फेडरेशन इंडिया की ओर से आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में महोबा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
जिले के चार खिलाड़ियों को गोल्ड, एक को सिल्वर और एक को ब्राॅन्ज मेडल मिला। महोबा लौटे खिलाड़ियों का यहां भव्य स्वागत किया गया।
लखनऊ स्थित चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, झारखंड, उत्तराखंड व राजस्थान के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। महोबा से सात खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया।
इसमें विदित तिवारी, सिमरन, मुक्ता कुशवाहा और प्रांजल को गोल्ड मेडल, आराध्या विश्वकर्मा को सिल्वर मेडल व उदय विश्वकर्मा को ब्राॅन्ज मेडल मिला। कोच के रूप में ब्लैक बेल्ट पवन आर्या ब्लैक और हिमांशी विश्वकर्मा रहीं।
उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ऑल ओवर चैंपियन बना। जिले की प्रतिभागियों की इस सफलता से अन्य खिलाड़ियों ने खुशी जताते हुए बधाई दी।
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ