Lalitpur News - लगातार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 समेत कई सड़कें खस्ताहाल हो गईं। हालत यह है कि पानी जमा होने से सड़कें कहीं कट गई तो कहीं पर गड्ढे हो गए हैं। पीडब्ल्यू विभाग मरम्मत का आश्वासन दे रहा। विभाग के मुताबिक सर्वे करने के बाद मरम्मत कराई जाएगी। इससे गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं। नतीजतन राहगीरों का चलवा दुश्वार हो गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग - 44 पर गड्ढों की भरमार
जनपद से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग - 44 पर गड्ढ़ों की भरमार है। ग्राम जमालपुर के पास गड्ढों से सड़क छलनी हो गई। गड्ढों से बचाने के चक्कर में चालक वाहन पर से नियंत्रण खो दे रहे। कई बाइक चालक भी चुटहिल ही हुए।
शहर का एआरटीओ मार्ग खस्ताहाल
ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहर के एआरटीओ कार्यालय का मार्ग भी गड्ढों में बदल गया। सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में किया गया था। यह बनने के बाद से ही उखड़ने लगी।
एक वर्ष में गोविंद सागर बांध की सड़क गड्ढों में बदली
वर्ष 2023 में गोविंद सागर बांध पर सड़क का निर्माण सिंचाई विभाग ने कराया था। एक वर्ष में ही इसपर गड्ढे हो गए। इससे बांध पर पहुंच रहे सैलानियों को वाहनों से पहुंचने में दिक्कत हो रही।
उदयपुरा-कैंलगुवां मार्ग जर्जर
ब्लॉक बार अंतर्गत उदयपुरा से कैलगुवां सड़क मरम्मत की राह देख रही। यह पहले ही जर्जर थी। अब बारिश से हालत और भी बदतर हो गई।
---
उटारी बंगला-बानपुर मार्ग खस्ताहाल
ब्लॉक बार अंतर्गत ग्राम उटारी बगला से बानपुर तक आठ किलोमीटर की सड़क खराब है। सड़क के निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पा रही। ऐसे में ग्रामीणों को 20 किमी का चक्कर लगाकर जाना पड़ता।
---
बारिश से खराब सड़कों का सर्वे कराया जा रहा है। मौसम साफ होते ही मरम्मत कराई जाएगी।
- वीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ