Lalitpur News - राजघाट वन बीट के फौजपुरा क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर उड़द की खेती कराने में बीट इंचार्ज वन रक्षक उमराव प्रसाद को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह ने निलंबित कर दिया। आरोप के मुताबिक वन रक्षक ने पैसे लेकर खेती कराई। इससे पहले इस जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी थी। इसे जिला प्रशासन के सहयोग से कटवाकर वन विभाग ने जब्त कर लिया था।
वन विभाग को फौजपुरा क्षेत्र में सिंचाई विभाग ने 67.028 हेक्टेअर भूमि दी थी। इस भूमि पर कब्जे की शिकायत मिल रही थी। कुछ दिनों पहले प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने वन रक्षक पर पैसे लेकर खेती कराने का आरोप लगाया। इस मामले में वन रक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था। जवाब न मिलने पर वन रक्षक को वन भूमि पर कब्जा कराने का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्य विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ