Lalitpur : ललितपुर के लरगन से कुम्हैढी मार्ग इतना खराब हो गया है कि पैदल भी चलना मुश्किल है। गुस्साए छात्र आज धरने पर बैठ गए। लरगन पोस्ट कुम्हैढी तहसील महरौनी की छात्रों ने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
ललितपुर के लरगन से कुम्हैढी मार्ग इतना खराब हो गया है कि पैदल भी चलना मुश्किल है। गुस्साए छात्र आज धरने पर बैठ गए। लरगन पोस्ट कुम्हैढी तहसील महरौनी की छात्रों ने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। सड़क खराब होने से आए दिनों छात्र एवं छात्राएं गिर जातीं हैं और साईकिल खराब हो जाती है। यहां तक कि उनकी ड्रेस भी खराब हो जाती है, छात्र-छात्राएं कभी भी विद्यालय समय पर नहीं पहुंच पा रहें हैं। जिससे सभी छात्र छात्राएं परेशान हो रही हैं। मनोहर लाल पंथ मंत्री जी ने गर्मियों में सड़क डालने का वादा किया था। पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ