Banner

Lalitpur - राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में जल्द मिल सकती है एमबीबीएस की 100 सीटों की मान्यता

Lalitpur News - स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की सीटें 50 से बढ़कर सौ हो सकती हैं। बृहस्पतिवार को 50 और सीटों को मान्यता देने के लिए अपीलीय समिति ने निर्माण भवन दिल्ली में सुनवाई की। इसमें सुविधाओं की जानकारी ली।

                                                


सुनवाई सरकार की टीम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में मेडिकल एजुकेशन के एडिशनल सेकेट्री टेक्निकल ग्रुप के सदस्य, कमेटी ऑफ ऑफीशियल्स ने की। इसमें समिति ने एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के चिकित्सा शिक्षकों के विषय, 300 बेड के नवनिर्मित अस्पताल, आधुनिक उपकरण की स्थापना और मरीजों के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य ने समिति को बताया कि नवनिर्मित भवन में विश्वस्तरीय आधुनिक उपकरणों की स्थापना की जा चुकी है। भवन के हस्तांतरण होने पर सभी उपकरण को क्रियाशील किया जाएगा। साथ ही सभी सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। इससे ललितपुर के लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सकेंगी। मरीजों को कहीं बाहर उपचार के लिए नहीं जाना होगा।

प्राचार्य डॉ. डीनाथ ने बताया कि प्रथम वर्ष के विषय बायोकेमेस्ट्री और फिजियोलॉजी में 100 प्रतिशत और एनाटॉमी में एकमात्र चिकित्सा शिक्षक की कमी के साथ 75 फीसदी चिकित्सा शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है, जो 100 छात्रों को प्रथम वर्ष के शिक्षण कार्य के लिए पर्याप्त हैं। समिति ने सुनवाई कर 15 दिन में भर्ती करने का समय दिया है। संभावना है कि ललितपुर को जल्द ही 100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की मान्यता मिल जाएगी।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सात अगस्त को की थी अपील

एनएमसी ने ललितपुर स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को 50 सीट की मान्यता 31 जुलाई को दे दी थी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 100 सीट पर मान्यता की तैयारियां शुरू कर दी थीं। आठ चिकित्सा शिक्षकों की भर्ती कर सात अगस्त को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को अपील कर दी थी। इसकी सुनवाई 22 अगस्त को हो चुकी है।

साभार - अमर उजाला 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ