Jhansi News : गोरखपुर में एक से तीन अगस्त तक आयोजित की गई स्टेट आईसीएसई स्कूल गेम्स में झांसी की 12 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आरुषि गर्ग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की टीम में स्थान हासिल किया है। प्रदेश की टीम 16 से 18 अगस्त तक बंगलुरू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।\
कारगुंआ स्थित सालासर सिटी निवासी आशीष गर्ग की 12 वर्षीय पुत्री आरुषि सेंट फ्रांसिस इंटर काॅलेज में कक्षा छह की छात्रा है। इसके साथ ही वह वत्स बैडमिंटन अकादमी में कोच मोहम्मद रिजवान से बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रही है। एक साल के कड़े अभ्यास में ही उन्होंने स्टेट आईसीएसई स्कूल गेम्स में प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की टीम में स्थान हासिल किया है। स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में प्रदेश के कई शहरों के 65 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन किया था। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उनको प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। प्रदेश की टीम शामिल होने पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ