Jhansi News - रेलवे के विकास कार्यों ने यात्रियों पर सितम ढा रखा है। विभिन्न रेल मंडलों में विकास कार्याें के चलते ट्रेनों का संचालन निरस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब सितंबर माह में दिल्ली से आने- जाने वालीं 16 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं, 24 ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर माह में ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, आंशिक रद्दीकरण और विलंब से संचालन किया जाएगा। यह कार्य पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल संपर्क को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसमें कुछ ट्रेनों को समय परिवर्तित कर भी चलाया लाएगा। बताया कि यात्री ट्रेनों की वर्तमान स्थिति जानने के बाद ही यात्रा शुरू करें।
- बदले समय पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 29 अगस्त से 5 सितंबर तक अपने निर्धारित समय दोपहर 2.40 बजे के स्थान दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी। वहीं, 6 से 15 सितंबर तक शाम 4.40 बजे रवाना होगी।
इन तिथि में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन नंबर 12155 रानी कमलापति–निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 3 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8, 10, 15 व 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6, 8, 13 व 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 4 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस 5 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 4 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 6, 10 व 13 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 8, 12 व 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 7 व 14 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 9 व 16 सितंबर को निरस्त रहेगी।
--
इन तिथि में इन स्टेशन तक ही जाएंगी ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक ही जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से चलेगी।
--
बदले मार्ग से चलेगीं ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 से 5 सिंतबर तक गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जबलपुर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल 5 से 16 सितंबर तक मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर फिरोजपुर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल 5 से 16 सितंबर तक अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर मुंबई जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर हजरत निजामुद्दीन जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर एर्नाकुलम जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर नई दिल्ली पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 12625 थिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर नई दिल्ली जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12647 कोयम्बटूर जंक्शन-निजामुद्दीन कोंगू एक्सप्रेस 8 व 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद-नई दिल्ली होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 30 अगस्त, 2, 6, 9, 13 व 16 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा-मथुरा-आगरा कैंट होकर मदुरै जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12779 वास्को डी गामा-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर निजामुद्दीन जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12780 निजामुद्दीन-वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 14310 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस 3, 4, 10, 11 व 17 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 14318 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस 30 व 31 अगस्त, 6, 7, 13 व 14 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 16031 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस 5, 8, 11, 12 व 15 सितंबर को मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 30 व 31, 3, 6, 7, 10, 13 व 14 सितंबर को रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 16317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा हिमसागर एक्सप्रेस 6 व 13 सितंबर को मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस 2, 9 व 16 सितंबर को रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 16787 तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 9 सितंबर को मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 29, 5 व 12 को रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर जाएगी।
- ट्रेन नंबर 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ