Jhansi News - कई दिन के बाद जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ पहुंची। हालांकि, सोमवार को अस्पताल खुला था लेकिन, रक्षाबंधन के चलते यहां ओपीडी में मरीजों की संख्या एक सैकड़ा से अधिक नहीं पहुंची। मंगलवार को मरीजों की संख्या 1200 तक पहुंच गई। स्थिति यह रही कि शाम चार बजे तक अस्पताल में जांचें होती रहीं।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश फिर एक दिन छोड़कर 17 अगस्त को शनिवार का दिन होने के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले कम होना शुरू हो गई थी। इसके बाद रविवार की छुट्टी फिर सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार होने के चलते अस्पताल में मरीजों का ग्राफ नीचे ही रहा। हालांकि, जिला अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को भी ओपीडी का संचालन किया लेकिन, मरीज मात्र 100 ही आए।
वहीं, जब मंगलवार को अस्पताल सामान्य दिनों की तरह ही खुला तो मरीजों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बढ़ गई। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1200 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। ऐसे में शाम चार बजे तक लैब में खून समेत अन्य जांचें भी होती रहीं। वहीं, ऑपरेशन के लिए आए सात मरीज भी भर्ती किए गए हैं।
----------------
वायरल के आए 347 मरीज
बारिश के बाद तेज धूप का असर कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों पर देखने को मिला। जिला अस्पताल में मंगलवार की ओपीडी में 1200 में से 347 मरीज वायरल बुखार, दस्त, उल्टी और सिर दर्द के थे। हालांकि, उनकी हालत सामान्य ही रही, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें दवाई देकर भेज दिया।
--
वर्जन
सोमवार को ओपीडी त्योहार के चलते न के बराबर ही थी लेकिन, मंगलवार को मरीजों की संख्या 1200 तक पहुंच गई। इस समय मौसमी बीमारी वाले मरीज अधिक आ रहे हैं।
डॉ. प्रमाेद कुमार कटियार, मंडलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ