Jalaun News - बुंदेलखंड को राज्य बनवाने के लिए अक्तूबर माह से फिल्म अभिनेता और संयोजक राजा बुंदेला पदयात्रा शुरू करेंगे। जिसको लेकर उन्होंने बैठक की। सभी से सहयोग मांगा। उन्होंने पत्रकार से बातचीत में बताया कि बुंदेलखंड के विकास को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार ने कई काम किए। लेकिन समग्र विकास के लिए बुंदेलखंड को राज्य बनाना होगा। राज्य बनाने के लिए विचार क्रांति और व्यापक जनसमर्थन जुटाने के लिए अक्तूबर में पदयात्रा निकालेंगे।
बताया कि पहले झांसी मंडल में पदयात्रा होगी। इसके बाद जनवरी या फरवरी में चित्रकूटधाम मंडल में पदयात्रा का दौर चलेगा l 23 से 29 अगस्त तक बुंदेलखंड का दौरा करके समापन झांसी में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर किया जाएगा l इस दौरान मेजर ध्यानचंद्र के पुत्र अशोक ध्यानचंद्र भी मौजूद रहेंगे l
इस दौरान बुंदेलखंड ट्रस्ट, बुंदेलखंड विकास परिषद दिल्ली, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, बुंदेलखंड यूथ आर्गनाईजेशन, बुंदेलखंड विकास सेना ललितपुर, बुंदेलखंड मोर्चा बुंदेलखंड नव निर्माण सेना समेत एक दर्जन संगठन पदयात्रा में साथ चलेंगे l बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष शिवम चौहान, संयोजक डॉ. आश्रय सिंह गप्पू, पुष्पेंद्र सिंह, ओंकार सिंह ठाकुर, रामवीर सिंह चौहान, मानवेंद्र सिंह चौहान, हनु ठाकुर मौजूद रहे।
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ