Jalaun News : झांसी से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को तीन दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है। इससे इस रेलमार्ग से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि रेल अधिकारियों का कहना है कि काम पूरा होने के बाद यात्रियों को सहूलियत होगी।
झांसी से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर नंबर 01823 -24 झांसी कानपुर खंड से तीन दिन तक नहीं गुजरेगी। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कालपी, पुखरायां, कानपुर, उन्नाव व लखनऊ आदि जाने के लिए तीन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि लखनऊ मंडल के कानपुर रेलखंड पर जैतीपुर स्टेशन के यार्ड में ट्रैक मरम्मत का काम किया जा रहा है।
जिससे इस रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। कुछ ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है तो कई ट्रेनो को निरस्त गया है। जिसमें झांसी कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली झांसी लखनऊ पैसेंजर को 12 से 14 अगस्त के बीच निरस्त किया गया है। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर काम के चलते पैसेंजर को निरस्त किया गया है। काम पूरा होने के बाद यात्रियों को सहूलियत होगी।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ