Banner

Damoh - स्टूडेंट्स का स्कूल जाना हुआ दूभर , मार्ग में कीचड़ होने से खराब हो जाती है यूनिफार्म

Damoh News - लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुशील सुहाने का कहना है कि शासन को विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। पथरिया जनपद सीईओ मनोज गुप्ता ने कहा, जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

                                 



दमोह जिले की पथरिया तहसील मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर बसे गांव खैजरा लखरोनी में सड़क का अभाव है, जिस मार्ग से ग्रामीण और स्कूली छात्र निकलते हैं, वहां बारिश में कीचड़ भर जाता है। इसके अलावा पुलिया क्षतिग्रस्त है। मजबूरी में इसी मार्ग से ग्रामीण आवागमन कर रहे हैं। स्कूली छात्रों की यूनिफार्म गंदी हो रही है और उन्हें एक जोड़ी कपड़े साथ में ले जाने पड़ते हैं। ग्रामीणों की मांग के बाद अधिकारियों ने अभी तक इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीण बबलू पटेल ने बताया, मार्ग में कीचड़ होने से मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं ले जा सकते। बलराम पटेल का कहना है, बारिश के कारण क्षतिग्रस्त पुलिया पर पानी रहने व सड़क पर अधिक कीचड़ होने से दो पहिया, चार पहिया वाहन निकल नहीं पाते हैं। यह समस्या कई साल से बनी हुई है। घुटनों तक कीचड़ होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्कूली छात्रों की साइकिल के पहिए कीचड़ में धस जाते हैं। प्रशासन के अधिकारियों ने कभी ध्यान ही नहीं दिया। नेता भी केवल आश्वासन ही देते आए हैं। सड़क की मांग को लेकर सभी ने जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा था। साथ ही 181 पर शिकायत दर्ज है।

कई गांव का टूट जाता है संपर्क

ग्रामीणों ने बताया, खेजरा लखरौनी, कनारी, भैंसा गांव से सैंकड़ों बच्चों को ग्राम बिलानी के स्कूल पहुंचने का मात्र एक यही रास्ता है, जो बारिश में कीचड़ और नाला आ जाने से बिल्कुल बंद हो जाता है। कक्षा सात के छात्र ऋतिक पटेल ने बताया, स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है। कपड़े गंदे और जूते गीले हो जाते हैं। इसलिए एक जोड़ी अतिरिक्त कपड़े लेकर स्कूल जाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया, साल 2013 में पथरिया से जैरठ सड़क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया था। इसमें एक किलोमीटर के टुकड़े को विवादों के चलते छोड़ दिया था, जो आज तक बन नहीं पाया। पूर्व के साल में विभाग के अधिकारी जेपी सोनकर ने विभाग को प्रस्ताव भी भेजा था कि स्वीकृति प्रदान की जाए। लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया और समस्या जस की तस बनी है।

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुशील सुहाने का कहना है कि शासन को विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। पथरिया जनपद सीईओ मनोज गुप्ता ने कहा, जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

साभार - अमर उजाला 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ