MP News : बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने नॉमिनेशन किया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव समेत अन्य बड़े नेता विधानसभा में मौजूद रहे हैं। कुरियन केरल के रहने वाले हैं। सिंधिया की खाली सीट से बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
मध्य प्रदेश में राज्यसभा की रिक्त हुई एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियर ने नामांकन दाखिल कर दिया है। कुरियन के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। कांग्रेस अब तक अपने उम्मीदवार का फैसला नहीं कर पाई है। 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख है। यह सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।
बीजेपी ने जॉर्ज कुरियन को बनाया उम्मीदवार
बीजेपी ने राज्य की रिक्त हुई सीट के लिए केरल से नाता रखने वाले केंद्रीय मंत्री कुरियन को उम्मीदवार बनाने का मंगलवार को फैसला लिया था। कुरियन बुधवार को भोपाल पहुंचे, यहां उनकी भाजपा नेताओं ने अगवानी की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद कुरियन भाजपा नेताओं के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और विधिवत नामांकन दाखिल किया।
साभार - नवभारत टाइम्स
0 टिप्पणियाँ