Banner

झाँसी में गौरेया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को देरी से स्कूल आने पर किया सस्पेंड

Jhansi News : झांसी में गौरैया इंटर कॉलेज गैराहा के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया। 

उनके खिलाफ जांच कर रही कमेटी ने माना कि वे देरी से स्कूल आते थे। अनुपस्थित दिनों में भी हाजरी लगाई।

                    


यही नहीं, प्रबंधक द्वारा औचक निरीक्षण में लगाए गए प्रश्न चिन्हों पर बिना अनुमति के साइन किए। इस तरह 7 बिंदुओं पर उनको दोषी माना गया। रिपोर्ट के बाद प्रबंधक डॉ. सतेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रधानाचार्य को संस्पेंड कर दिया।

सहायक अध्यापक ने की थी शिकायत

गौरैया इंटर कॉलेज गैराहा के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया।

गैराहा गांव स्थित गौरैया इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह ने शिकायत की थी। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रबंध समिति को सौंपी। बुधवार को प्रबंध समिति ने प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया।

जांच कमेटी ने ये पाया

देरी से विद्यालय आना

अनुपस्थित दिनों का हस्ताक्षर अन्य दिनों में करना

प्रबंधक द्वारा औचक निरीक्षण में लगाए गए प्रश्न चिन्हों पर बिना अनुमति हस्ताक्षर करना।

बिना प्राधिकारी की अनुमति के अवकाश की प्रकृति बदलना

विद्यालय में कार्यरत व्यायाम शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार आचरण।

अनुशासनहीनता

शिक्षक आचरण सेवा नियमों का उल्लंघन करना।

साभार - दैनिक भास्कर 


















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ