Banner

Banda : आँगनवाड़ी केन्द्रो में वितरित होने वाले ड्राईराशन वितरण में अनियमितताओं पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सीडीओ से की शिकायत

Banda News - चकरेही ग्राम पंचायत की स्वयं सहायत समूह की महिलाओं ने सीडीओ को दिए ज्ञापन में बताया कि एफएलसीआरपी का दो वर्षों से मानदेय नहीं दिया गया है। ड्राईराशन वितरण भी तीन वर्षों से नहीं दिया गया। आरोप है कि बीएमएम भरत द्विवेदी व मनोज यादव का कहना है कि चकरेही में कोई भी एनआरएलएम का अधिकारी नियुक्त नहीं है। बताया कि सुलभ शौचालय का संचालन कर रही समूह की निशा का भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है।

                         



महिलाओं का आरोप है कि ड्राईराशन वितरण का काम बीएमएम द्वारा चहेते समूहों को दिया जाता है। अन्य समूहों को परेशान किया जा रहा है। कुछ कहने पर बीएमएम द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता की जाती है। शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई न की गई तो वह मुख्यमंत्री के दरबार में उपस्थित होकर मामले की शिकायत करेंगी। उमा सिंह, दिव्या राजपूत, शकुंतला, शब्बी देवी आदि महिलाएं मौजूद रहीं। सीडीओ ने बीडीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

साभार : अमर उजाला 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ