Banda News : शहर के वीआईपी इलाके सिविल लाइन, राणा प्रताप चौक के पास स्थित 16 बिस्वा क्षेत्रफल वाले सार्वजनिक पार्क को प्रभावशाली लोगों ने औने-पौने दामों में फ्रीहोल्ड करा लिया। बुधवार को विभिन्न संगठनों के लोगों और नागरिकों ने डीएम को ज्ञापन देकर पार्क को कब्जे से मुक्त कराकर सुंदरीकरण कराने की मांग की।
कलक्ट्रेट में डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि एलआईसी बिल्डिंग के बगल स्थित सार्वजनिक पार्क को कुछ प्रभावशाली और भूमाफिया ने पिछली सरकार में आवास विकास परिषद की मिलीभगत से फ्रीहोल्ड करा लिया। बोली लगाने की औपचारिकता पूरी करके सिर्फ एक करोड़ 15 लाख में फ्रीहोल्ड करा लिया गया, जबकि यहां की भूमि दर (मालियत) लगभग 32000 रुपये प्रति वर्गमीटर है। पार्क की भूमि की कीमत तकरीबन 15-16 करोड़ रुपये है। ज्ञापन के साथ पार्क से संबंधित अभिलेख भी डीएम को पेश किए। डीएम ने संबंधित पत्रावली मंगवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में किसान नेता पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले, माकपा मजदूर नेता रामप्रवेश यादव, अनुराग सिंह, इसरार, अनीस, नैनेन्द्र, शबीना आदि शामिल रहे।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ