Sagar News : तालाब किनारे स्थित डॉ. हरीसिंह गौर बस स्टैंड से ही बसों के संचालन की मांग 8 दिन से जारी है। प्रशासन द्वारा इससे पूरी तरह से दूरी बनाने के बाद स्थिति यहां तक आ गई कि मंगलवार को सागर बंद का आह्वान किया गया है। व्यापारियों ने इसका समर्थन किया है।
इसी प्रकार अनाज-तिलहन व्यापारी संघ ने भी समर्थन दे दिया। इसके चलते मंगलवार को गल्ला मंडी भी बंद रहेगी। ऑटो यूनियन ने समर्थन में ऑटो भी बंद रखने का ऐलान किया है। इसके चलते मंगलवार को शहर में ऑटो भी नहीं चलेंगे। इससे अब यह आंदोलन और भी व्यापक हो गया है। बस यूनियन से जुड़े लोग सुबह 9 बजे से सागर बंद के समर्थन में दुकानें बंद रखने की अपील करने निकलेंगे। सहयोगियों का आभार भी जताएंगे।
मंगलवार को होने वाले सागर बंद से यह तस्वीर भी पूरी तरह से साफ हो जाएगी कि सागर की जनता बस स्टैंड के समर्थन में कितनी खुलकर साथ है। इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी सागर बंद को समर्थन दिया है। जिला सागर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बताया कि हमने रैली कर समर्थन मांगा और बंद की जानकारी भी सभी को दी है।
रक्षाबंधन का पर्व जिद की भेंट चढ़ता आ रहा नजर, भाई-बहन उलझन में
रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को है। पढ़ाई-नौकरी के कारण सागर से बाहर रहने वाले हजारों बहनें-भाई बसों से ही रक्षाबंधन पर आते और वापस जाते हैं। 5 दिन से जारी सागर बंद के आह्वान के बाद भी जिस तरह से प्रशासन ने दूरी बनाई और इसे टालने का प्रयास तक नहीं किया, उससे यही आशंका जताई जा रही है कि बसों की हड़ताल रक्षाबंधन या उससे आगे भी चल सकती है। रक्षाबंधन का यह पर्व जिद की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।
मैसेज स्कूलों से जुड़े ऑटो भी नहीं चलेंगे, अभिभावक बच्चों को लाएं-ले जाएं
ऑटो यूनियन ने जो समर्थन का फैसला दिया है, उसके तहत मंगलवार को स्कूलों से जुड़े ऑटो, मैजिक आदि भी नहीं चलेंगे। ऑटो चालकों ने इसकी सूचना स्कूलों में दे दी। इसके बाद कई स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज कर दिए हैं कि ऑटो बंद रहेंगे परंतु 15 अगस्त के पूर्व की रिहर्सल चल रही है, ऐसे में विद्यार्थियों को स्कूल आना भी अनिवार्य किया है। लिहाजा अभिभावकों को बच्चों को स्कूल ले जाने और वापस लाने के लिए अलग से परेशान होना पड़ेगा।
यह खुला रहेगा
पेट्रोल पंप
मेडिकल व अन्य आवश्यक सेवाएं।
गैस एजेंसी
डेयरी, सुबह 9 बजे तक ही।
यह रहेंगे बंद
सब्जी और फल मंडी
नई गल्ला मंडी।
किराना दुकानें, कपड़ा, जूता व अन्य बाजार।
हार्डवेयर, ऑटोपार्ट्स दुकान-शोरूम
इलेक्ट्रिकल्स-इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें-शोरूम।
चाट-फुल्की ठेले-दुकानें एवं अन्य दुकानें।
साभार : दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ