Banner

ललितपुर में 29 उप-निरीक्षकों का ट्रांसफर : 25 हेड कांस्टेबल और 19 कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया

Lalitpur News - पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने मंगलवार को ललितपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया। 29 उपनिरीक्षकों और 44 कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नए स्थानों पर तैनात किया गया है।

   


पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में तैनात 26 उपनिरीक्षकों को थानों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनाती दी है। इसके तहत उपनिरीक्षक जयवीर सिंह को थाना जखौरा, उपनिरीक्षक राजेश कुमार नागर और उपनिरीक्षक सतीश चंद्र को थाना कोतवाली तालबेहट, उपनिरीक्षक राजनारायण को थाना पूराकलां, उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह और टीकम सिंह को कोतवाली में तैनात किया गया है।

उपनिरीक्षक कमल नारायण को न्यायालय सुरक्षा, उपनिरीक्षक रफीक अहमद को विशेष जांच प्रकोष्ठ महरौनी, और उपनिरीक्षक जोगेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक राम प्रताप सिंह को कोतवाली सदर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, उपनिरीक्षक अनीत कुमार को कोतवाली महरौनी, उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, और उपनिरीक्षक राजेश सिंह को थाना बार, और उपनिरीक्षक सुभाष बाबू को संयुक्त प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय में तैनात किया गया है।

थाना नाराहट में उपनिरीक्षक साहब सिंह, उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक ओमकार सिंह, और उपनिरीक्षक विश्राम सिंह को भेजा गया है। उपनिरीक्षक सर्वेश सिंह को यूपी डायल 112, उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह को थाना बालाबेहट, और उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक दिनेश कुमार को थाना गिरार में तैनात किया गया है।

इसके अलावा, उपनिरीक्षक गोविंद लाल को थाना पाली, उपनिरीक्षक सोमेश कुमार को संयुक्त प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय, और उपनिरीक्षक शमसुददीन को यूपी 112 में तैनात किया गया है। थाना पूराकलां में उपनिरीक्षक हरीशचंद्र सिंह को मॉनीटरिंग सेल, थाना तालबेहट में उपनिरीक्षक अलीम खान को प्रभारी सम्मान सेल, और यूपी 112 में उपनिरीक्षक अमित कुमार को न्यायिक सम्मन सेल में भेजा गया है।

इसके साथ ही, 25 हेड कांस्टेबल और 19 कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। यह कदम पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार और सुचारु संचालन के लिए उठाया गया है।

साभार : दैनिक भास्कर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ