Banner

Tikamgarh News : सर्पदंश से महिला की मौत ,परिजन ने कहा - तांत्रिक कर देगा ठीक।

Tikamgarh : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में अंध विश्वास का मामला सामने आया है। सर्पदंश से मौत होने के बाद महिला के परिजन उसे मृत मानने को तैयार नहीं। पोस्टमार्टम रूम के बाहर झाड़फूंक कराया गया।

टीकमगढ़ जिले में अजीब तरह का मामला सामने आया है। सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। जिला अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया, उसके पोस्टमार्टम की तैयारी थी कि परिजनों ने हंगामा कर दिया। उनका कहना थी कि महिला जिंदा है और तंत्र क्रिया से ठीक हो जाएगी। पोस्टमार्टम रूम के बाहर ही झाड़फूंक कराने लगे। अस्पताल प्रशासन सबकुछ देखता रहा।

जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले से लगे हुए उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के गांव गुड़ा भदौरा की रहने वाली उषा देवी को गुरुवार सुबह करीब 4 घर में सोते समय सांप ने डस लिया था। इसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक करने के लिए सीधे टीकमगढ़ जिले के बगाज माता मंदिर ले गए, लेकिन वहां सुधार नहीं हुआ और हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन उसे टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन लाश ले जाने लगे तो अस्पताल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने लाश का पोस्टमार्टम करने की परिजनों से अपील की। इस पर परिजन भड़क गए और उन्होंने कहा कि महिला जिंदा है और वह तांत्रिकों के पास ले जाएंगे। 

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस से भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा और परिजनों को समझाया कि उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन परिजन इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। इसके बाद परिजनों ने कहा कि वे पहले तांत्रिकों से झाड़-फूंक कर लेंगे इसके बाद उसका पोस्टमार्टम करेंगे। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृत महिला के शरीर को पोस्टमार्टम के बाहर स्टेचर पर रख दिया गया। समझाने पर भी परिजन कह रहे थे कि अभी वह जिंदा है और सर्प के काटने वाला व्यक्ति 24 घंटे तक जिंदा रहता है। काफी प्रयास के बाद प्रशासन ने उन्हें झाड़ फूंक करने की अनुमति दे दी।

चार घंटे चली झाड़फूंक

दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में अंधविश्वास का खेल चलता रहा। कई तांत्रिक टीकमगढ़ जिला अस्पताल में पहुंचे और स्टेचर पर रखी लाश को जिंदा करने का प्रयास करते रहे किसी ने कान को फूंका तो किसी ने नीम के झोका से उसको जिंदा करने का प्रयास किया। लेकिन आखिर महिला जिंदा नहीं हो सकी। आखिरकार परिजन भी थक हार गए और जिला अस्पताल में पुलिस प्रशासन और डॉक्टर के सामने घुटने टेक दिए। पुलिस चौकी जिला चिकित्सालय के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है और इस मामले में पुलिस चौकी जिला चिकित्सालय में मर्ग कायम किया गया है। 

साभार : अमर उजाला 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ