Panna : मामले में वन विभाग और पुरातत्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। यहां से पत्थर और लकड़ी ले जाने पर भी वन विभाग कार्रवाई कर देता है, लेकिन इस बार इतनी गहराई तक खुदाई हो गई और विभाग शांत है।
ऊंचे पहाड़ पर स्थित प्राचीन किले के रंग महल के बगल में खुदाई करते हुए धन के लालची तहखाना तक पहुंच गए। धीरे-धीरे लोगों तक ये खबर फैल गई। मामले में वन विभाग और पुरातत्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि पुरातत्व विभाग के अधिकारी अजयगढ़ पन्ना के बजाय खजुराहो में रहते हैं। वन कर्मियों का भी यहां आना-जाना लगा रहता है।
ऐतिहासिक किले में रिटर्निंग बाल और मार्ग निर्माण में वन विभाग लंबे समय से बाधा डालती रही है। यहां से पत्थर और लकड़ी ले जाने पर भी वन विभाग कार्रवाई कर देता है, लेकिन धन के लालच में खुदाई करने वाले इतनी गहराई तक पहुंच गए और वन विभाग एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भनक भी नहीं लगी। फिलहाल अजयगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ