कबरई (महोबा) - पत्थरमंडी कबरई में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर 10 साल से पानी को लेकर परेशान कस्बावासियों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महामंत्री विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष उमेश वर्मा, सुनील गुप्ता, आनंद गुप्ता, कुलदीप सेन, राहुल गुप्ता, संतोष निगम, हिमांशु गुप्ता, पंकज कटारे आदि ने ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि कस्बे में कबरई बांध से पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाती है।
पिछले एक दशक से अधिक समय से पाइपलाइन चोक होने व विभिन्न जगह लीकेज होने पेयजल आपूर्ति ठप है। कस्बे के इंद्रानगर, राजेंद्र नगर, विवेक नगर, किदवई नगर, झलकारीबाई नगर आदि वार्डों में पानी का संकट है। नगर पंचायत की ओर से 15 वार्डों में महज पांच टैंकरों से जलापूर्ति कराई जा रही है।
नगर की 50 हजार से अधिक आबादी के लिए पांच टैंकरों से जलापूर्ति नाकाफी साबित हो रही है। व्यापारियों ने बताया कि चार साल पहले सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने कलशहा बाबा धाम में पानी की टंकी का शिलान्यास किया था।
यह काम अधर में लटका है। व्यापारियों ने कबरई बांध से कस्बे में पेयजल आपूर्ति कराने, चंद्रावल रोड का निर्माण और नगर में खेलकूद मैदान व पार्क बनवाने आदि की मांग की।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ