चरखारी (महोबा) -वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प सेवा केंद्र, प्रयागराज की ओर से तहसील चरखारी के गौरहारी गांव में डिजाइन डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू हो गई है। यह कार्यशाला दो माह तक चलेगी। इस दौरान युवा हस्तशिल्पियों को काम की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
डिजाइन डेवलपमेंट कार्यशाला का शुभारंभ वस्त्र राज्य मंत्री पवित्र मार्घरेटा ने वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से किया। हस्त शिल्प विभाग की विकास आयुक्त अमृतराज ने हस्तशिल्पियों का मार्गदर्शन किया।
कहा कि हस्तशिल्प एक बेहतरीन कारीगरी है। इस क्षेत्र में बेहतर भविष्य की संभावना है। वहीं, कार्यशाला में हस्तशिल्प से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसका अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया।
बताया कि दो माह तक चलने वाली इस कार्यशाला में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हस्तशिल्पी कालीदीन विश्वकर्मा युवा हस्तशिल्पियों को बाजार की मांग के अनुसार नई डिजाइन डेवलपमेंट करने का गुर सिखाएंगे।
इस मौके सहायक निदेशक तान्या बनर्जी, हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी विशाल वर्मा, सक्षम वाजपेयाी, डिजाइनर प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ