Jhansi News - अब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकटों की खरीद के दौरान खुले पैसों के लेनदेन का झंझट नहीं रहेगा। यात्री क्यूआर को स्कैन कर टिकट की राशि का भुगतान कर सकेंगे। सोमवार से इस व्यवस्था की शुरुआत कर दी गई है।
रेलवे डिजिटलाइजेशन की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है। इसके तहत मंडल के पार्सल बुकिंग और अनारक्षित व आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए डिजिटल लेनदेन की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है। इसी दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर अनारक्षित खिड़की पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। इस सेवा के शुरू हो जाने से टिकट खरीद और भुगतान राशि में भूल-चूक जैसी समस्या नहीं रहेगी।
पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी और ग्वालियर में पार्सल बुकिंग प्रक्रिया का भी डिजिटलाइजेशन किया गया है। पार्सल कार्यालय में हाथों से लिखे गए मार्का के स्थान पर बार कोड स्टीकर का प्रयोग शुरू किया जा रहा है। बार कोड स्टीकर में कहां से कहां तक की बुकिंग, बुकिंग की तिथि, माल का वजन आदि कोडेड रहेगा।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ