Jhansi News : बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते झांसी-बीना रेलमार्ग जलमग्न हो गया। यहां से गुजरने वाली 16 पैसेंजर ट्रेनों के पहिये थम गए। छह मालगाड़ी भी यहां से आगे नहीं बढ़ सकीं। पैसेंजर ट्रेनों को धीमी रफ्तार से बढ़ाया गया। बारिश के चलते अप और डाउन ट्रैक 4.18 घंटे बाधित रहा।
धौर्रा-बीना रेलखंड दोनों ओर से पहाड़ियों से घिरा है। यहां गहराई भी अन्य रेलखंड की अपेक्षा अधिक है। यही कारण रहा कि बुधवार सुबह चार बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते यहां पानी जमा हो गया और धीरे-धीरे जलस्तर बढ़कर पटरी से एक फीट ऊपर तक आ गया। ट्रैक पर पानी भरने के चलते अप और डाउन रेलमार्ग की मालवा, दक्षिण एक्सप्रेस समेत 16 एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेल ट्रेनें प्रभावित हुईं। छह मालगाड़ी का संचालन भी समय पर नहीं हो पाया। ट्रैक पर पानी भरने के चलते सुबह 5.10 से 9.28 बजे तक 4.18 घंटे यातायात बाधित रहा।
- ये ट्रेनें रहीं प्रभावित
ट्रेन नंबर 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12920 वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस, 12722 हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस, 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस, 12625 थिरुवानंतपुरम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस, 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, 12108 सीतापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 12628 नई दिल्ली-बेंगलुरु कर्नाटक एक्सप्रेस, 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस, 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक कुशीनगर एक्सप्रेस, 09190 कटिहार-मुंबई स्पेशल एक्सप्रेस और 00640 तुगलकाबाद-यशवंतपुर स्पेशल एक्सप्रेस।
"धौर्रा रेलखंड के आसपास पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते यहां जल भराव हो जाता है। बुधवार को बारिश से कई पैसेंजर और मालगाड़ी का संचालन प्रभावित हुआ। थोड़ी देर बाद रेल यातायात सामान्य हो गया।"
मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी।
0 टिप्पणियाँ