Jhansi News - विकास प्राधिकरण (जेडीए) 15 अगस्त तक बिल्डरों द्वारा बनाए गए ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
बिल्डरों द्वारा तैयार कॉलोनियों और फ्लैट में गरीब व मध्यम वर्ग के लिए भी आवास बनाने होते हैं। इनका आवंटन प्राधिकरण करता है। रक्सा तथा कानपुर रोड पर दो बड़ी आवासीय योजनाएं बिल्डरों ने तैयार की हैं, जिनमें ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के करीब 120 फ्लैट बने हैं। अब प्राधिकरण ये आवास पात्रों को आवंटित करेगा। 15 अगस्त से पहले आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जेडीए बोली लगवाकर 24 संपत्ति का करेगा निस्तारण
झांसी। जेडीए पीतांबरा नगर, बेतवा विहार आदि आवासीय योजनाओं में अनिस्तारित करीब 24 व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों का निस्तारण करने जा रहा है। इसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया होगी और बोली के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। बेतवा विहार में एक पेट्रोल पंप, स्कूल, कम्युनिटी सेंटर समेत तीन आवासीय तथा पीतांबरा नगर में दो व्यावसायिक व चार आवासीय भूखंड अनिस्तारित हैं, इनको 15 अगस्त से पहले बोली लगाकर निस्तारित किया जाएगा।
बिल्डरों द्वारा तैयार ईडब्ल्यूएस तथा एलआईजी फ्लैट पात्रों को आवंटित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। अनिस्तारित भूखंडों को भी निस्तारित करने की दिशा में काम शुरू हो गया है।
उपमा पांडेय, सचिव, जेडीए
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ