Banner

Jhansi : सोशल मीडिया ने दिखाई ताकत, 100 साल की 'दादी मां' को पहुंचाया अपने घर

झांसी: सोशल मीडिया ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखा दी है. सोशल मीडिया ने एक 100 साल की बुजुर्ग महिला को अपने परिवार के लोगों से मिलवा दिया है. वह अपने घर से अकेले हरिद्वार चली गई थीं. यहां वह भटक गईं और राजस्थान पहुंच गई. वहां नोएडा के रहने वाले एक व्यक्ति को उन पर दया आ गई. वह उन्हें अपने साथ दिल्ली ले आए. दिल्ली से व्यक्ति ने उन्हें कर्नाटक एक्सप्रेस में बैठाकर झांसी के लिए रवाना कर दिया. रवाना करने से पहले उस व्यक्ति ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


घर पहुंची दादी मां

बुजुर्ग महिला का नाम रतिबाई है. वह झांसी के कोतवाली क्षेत्र के सराय मोहल्ला की निवासी है. गुरुवार को वह अपने घर से मंदिर जाने की बात बोलकर निकल गई थी. सोशल मीडिया से दादी के बारे में पता चला. ट्रेन रात 2 बजे झांसी स्टेशन पहुंची थी. 100 साल की दादी मां का स्वागत करने के लिए स्टेशन पर पहले से लोग खड़े थे. परिवार के लोग दादी को घर ले आए.

सोशल मीडिया ने दिखाई अपनी ताकत साभार : 

नोएडा के रहने वाले अनुज द्वारा बनाए गए वीडियो को रेलवे ने शेयर किया था. रेलवे द्वारा झांसी के कई ग्रुप और संस्थाओं के पास यह वीडियो शेयर किया गया. स्टेशन पर भी कई समाजसेवी बुजुर्ग महिला का स्वागत करने पहुंचे थे. फेक न्यूज और बिना मतलब वाले फॉरवर्ड मैसेज के लिए बदनाम सोशल मीडिया ने अपना पॉजिटिव रुप दिखा दिया है.

साभार : न्यूज़ 18

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ