Banner

Damoh : मिशन अस्पताल में कलावा-तिलक पर पांबदी, मतांतरण के लिए भी कर्मचारियों पर डाला जा रहा दबाव

Damoh News : मध्‍यप्रदेश के दमोह में चर्च में प्रार्थना करने पर जोर दे रहे सीआईसी एम संस्था के माध्‍यम से संचालित मिशन अस्पताल में कलावा- तिलक पर पांबदी लगा दी गई है। पदस्थ तीन कर्मचारियों ने कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई साथ ही बताया कि मतांतरण के लिए भी दबाव डाल रहे हैं।

                                                   


एमपी के दमोह में मिशन अस्पताल के चर्च में प्रार्थना नहीं करने पर वेतन काटने की धमकी दी जा रही है। मतांतरण के लिए भी कहा जा रहा है। यह आरोप मिशन अस्पताल में काम करने वाले तीन कर्मचारियों ने लगाया है। तीनों ने बताया कि मिशन अस्पताल में कलावा बांधने और तिलक लगाने की भी मनाही है। पदस्थ तीन कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

विरोध में हिंंदूवादी संगठनों ने पुतला जलाया

सीआईसी एम संस्था के माध्‍यम से संचालित मिशन अस्पताल में पदस्थ तीन कर्मचारियों ने कोतवाली में पहुंचकर मतांतरण एवं प्रार्थना में शामिल होने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है एवं अस्पताल चौराहा पर हिंंदूवादी संगठनों ने पुतला जलाया।

जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मिशन अस्पताल में पदस्थ अंबर मिश्रा, डालचंद राठौर एवं शैलेंद्र पाठक ने आवेदन देकर कहा है कि मिशन अस्पताल के संचालक अभिजीत लाल और प्रबंधक उन्हें अस्पताल की प्रार्थना में शामिल होने, हाथ में कलावा ना बांधने, माथे पर टीका ना लगाने सहित अन्य दबाव डालते हैं। मतांतरण किए जाने का भी दबाव बनाया जाता है। इस मामले में कोतवाली पुलिस बोली आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच की जा रही है, जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

साभार : नई दुनिया 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ