Damoh news : ग्रामीण राजेंद्र पटेल ने बताया कि नाली निर्माण अधूरा हुआ है, जिसके चलते बारिश का पानी घर में घुस रहा है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उपयंत्री द्वारा गलत जानकारी देकर शिकायत बंद करा दी गई। कार्यालय नहीं खुलने से हम अपने काम नहीं करा पा रहे हैं।
दमोह जिले की हटा जनपद की ग्राम पंचायत कांटी में पंचायत कर्मियों की मनमानी के चलते ग्रामीण शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत कार्यालय लगभग तीन महीने से नहीं खुला है। जिससे ग्रामीण विधवा पेंशन चालू कराने, आईडी सुधरवाने, गरीबी रेखा के आवेदन, कूपन, जल निकासी की व्यवस्था के आवेदन देने, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए भटक रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने साथ सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिकारी समस्या हल कराने की बात कह रहे हैं।
यह बनी समस्याएं
ग्रामीण राजेंद्र पटेल ने बताया कि नाली निर्माण अधूरा हुआ है, जिसके चलते बारिश का पानी घर में घुस रहा है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उपयंत्री द्वारा गलत जानकारी देकर शिकायत बंद करा दी गई। गिरिजारानी रजक ने बताया की पति की मृत्यु के बाद विधवा पेंशन से भरण पोषण चल रहा था, लेकिन वह भी दो साल से बंद है। सचिव, सरपंच से कई बार कहा, लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई। मायारानी अठया ने बताया कि एक साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। पंचायत से कोई सहायता नहीं मिली, वह विधवा पेंशन पाने के लिए भी भटक रही है। पंचायत कर्मी उसकी सुन नहीं रहे हैं, तीन महीने से पंचायत भवन बंद है। कनई पटेल ने बताया गया कि गांव के प्राथमिक स्कूल कांटी वाले रास्ते में गंदगी और कीचड़ फैला हुआ। कचरे के सामने ही स्कूल लगता है, इससे बच्चो में बीमारी फैलने का भय बना रहता है। पंचायतकर्मियों से कहा, लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई, इसके बाद हमनें सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
ग्रामीणों के आरोपों पर कांटी सहायक सचिव गणेश पटेल ने कहा कि पंचायत भवन खोला जाता है। समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। गुमराह कर लोगों से शिकायत कराई गई है। जनपद सीईओ बीएस यादव ने कहा कि मामले की जानकारी उनके पास आई है, वह सरपंच और सचिव से जानकारी ले रहे हैं।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ