Bhopal News - मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाघ प्रेमियों को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश में सर्वाधिक बाघों के मामले में मध्य प्रदेश भाग्यशाली है.
भोपाल देश की एकमात्र राजधानी है जहां बाघ अपनी नगर निगम सीमा के आसपास स्वतंत्र रूप से घूमते हैं। राज्य के उन क्षेत्रों में नये बाघ अभयारण्य विकसित किये जायेंगे जहां बाघ नहीं हैं।
बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है; इसलिए सीएम ने कहा सभी राज्यों में बाघों के अस्तित्व के लिए, मध्य प्रदेश अन्य राज्यों को भी बाघ उपलब्ध कराएगा। वे अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्मानित भी किया।
साभार : Times of India
0 टिप्पणियाँ