सोमवार 8 जुलाई को पन्ना टाइगर रिजर्व में नेशनल हाईवे 39 की सड़क के बाउंड्री के बगल में एक वयस्क तेंदुआ मरा हुआ मिला.सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तेंदुए की मौत के बाद वन प्राणी चिकित्सक द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत हुई है.
पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला वन परिक्षेत्र अधिकारी वैभव सिंह चंदेल ने बताया कि ''नेशनल हाईवे 39 के पास पेट्रोल पंप से लगे हुए रास्ते की बाउंड्री के बगल में मृत अवस्था में तेंदुआ पड़ा मिला है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि सड़क दुर्घटना के कारण उसकी मौत हुई है, लेकिन आधिकारिक रूप से पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कह सकते हैं. वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.''
0 टिप्पणियाँ