दमोह: MP के दमोह मे इन दिनों आफत की बारिश हो रही है. बीती रात से बदरा जमकर बरस रहे हैं. मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. यहां तक कि बारिश का पानी बहुत से घरों में भी घुस गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 3 घंटों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
इस अलर्ट में दमोह, गुना, नरसिंहपुर, सागर, शिवपुरी, विदिशा में अधिकांश जगहों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से दमोह जिले के मैदानी इलाकों से लेकर सड़कें, स्कूल, कॉलेज और कई सरकारी दफ़्तर जलमग्न हो गए हैं. शहरी और ग्रामीण भारी बारिश से परेशान हैं.
कालोनियां जलमग्न, घरों में घुसा पानी
दमोह में मूसलाधार बारिश से शहर में हालात बिगड़ते दिखे. बारिश से सुभाष कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, मुस्की बाबा, सागर नाका, एसपीएम नगर सहित करीब 1 दर्जन कॉलोनियों को जलमग्न कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में भी बने कई घर धराशाई हो गए हैं. कल तक जिन सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा भरती थीं, वे आज बारिश के पानी में डूबी हैं. शहर का नया बाजार नंबर-2 के कई घरों, दुकानों में पानी घुस गया है.
साभार : न्यूज़ 18
0 टिप्पणियाँ