Bhopal News :देश-प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर फैल गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया है. उन्होंने 67 साल की उम्र में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बीजेपी के नेताओं ने झा के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है. झा पार्टी में कई अहम पदों पर रहे थे. उन्होंने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी. वे लंब समय से बीमार थे. स्व. झा की अंत्येष्टि 27 जुलाई को 3 बजे उनके पुश्तैनी गांव कोरियाही, जिला सीतामढ़ी, बिहार में होगी.
उनके निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. मध्य प्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमें प्रेरित करेगी. आपका निधन राजनैतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ॐ शांति’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.’ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, साथी प्रभात झा के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध और दु:खी हूं. लोक कल्याण और जनता के हित के लिए उन्होंने सदैव कार्य किया. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.’
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी प्रभात झा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भाजपा के वरिष्ठ व कर्मठ नेता, पत्रकार एवं लेखक प्रभात झा का देवलोक गमन एक दुःखद समाचार है. 47वर्ष पुराने पारिवारिक मित्र का चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत तथा असह्य क्षति है. श्री राघवेंद्र सरकार उनकी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों स्थान देवें. ॐ शांति शांति शांति:’
साभार : न्यूज़ 18
0 टिप्पणियाँ