पृथक बुन्देलखंड की मांग आखिरी सांस तक रखेंगे
बुन्देलखण्ड क्रांति दल के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पृथक बुन्देलखंड पृथक राज्य की मांग आखिरी सांस तक रखेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क कचहरी चौराहा पर नारे लगाए। धरना प्रदर्शन भी किया। फिर सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह ने प्रभारी अधिकारी से कहा जिस बुन्देलखण्ड राज्य की स्थापना 12 मार्च 1948 को हुई थी केन्द्र सरकार ने उस पृथक बुन्देलखण्ड राज्य को 1 नवम्बर 1956 को तत्कालीन प्रधानमंत्री प जवाहरलाल नेहरू ने समाप्त कर दिया था। अब पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण जरूरी हैं। बुन्देलखण्ड का शोषण हो रहा है लेकिन अभी प्रधानमंत्री ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
धरना ज्ञापन में हरि नारायण श्रीवास्तव, नईम मंसूरी, शरद प्रताप सिंह अलख प्रकाश साहू, अरविन्द सिसोदिया, आरिफ कमाल, देवेन्द्र सेंगर, शारदा शर्मा ,वीर सिंह गहलोत, प्रताप कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े -
Banda News: सरकारी कार्यालय इस साल 86 दिन रहेंगे बंद
0 टिप्पणियाँ