Banner

Sagar News: राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार को आएंगे सागर प्रवास पर

Sagar News: राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार को आएंगे सागर प्रवास पर, विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल

Bundelkhand News, sagar news, rajyapal mangu bhai patel, welcome in sagar, politician , growth , mangu bhai , development, bundelkhand24x


मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल कल यानी गुरुवार को सागर जिले के प्रवास पर आएंगे। वे विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार यानी कल चार जनवरी को सागर प्रवास पर रहेंगे। राज्यपाल गुरुवार सुबह 10 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत परिसर ग्राम भापेल ज.पं. राहतगढ़, सागर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी को नोडल बनाया गया है। जबकि विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा रहेंगे। राज्यपाल सागर से प्रातः ग्राम भापेल के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर आगमन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत दीप प्रज्जवलन, विकसित भारत यात्रा का प्रस्तुतीकरण- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा प्रधानमंत्री के रिकार्ड भाषण का प्रस्तुतीकरण, मध्यप्रदेश के संदर्भ में मूवी का प्रदर्शन, महामहिम राज्यपाल द्वारा शपथ, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुतीकरण, धरती करे पुकार अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यकमों का प्रस्तुतीकरण, महामहिम राज्यपाल का उद्बोधन, महिला छात्र खिलाड़ी एवं स्थानीय लोगों का सम्मान होगा, जिसके बाद राज्यपाल का सांची, जिला विदिशा के लिए प्रस्थान होगा।

ये भी पढ़े -

यूपी जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे झांसी के सैकड़ों कांग्रेसी

आवास के लिए किसी ने घूस तो नहीं मांगी: सीएम योगी ने पूछा सवाल


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ