अस्पताल में अनियमितताओं को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
महोबा। जिला अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं, डॉक्टरों के समय से न बैठने और बाहर की दवा लिखे जाने आदि दिक्कतों को लेकर आम आदमी पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार से अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने तक अनशन जारी रहेगा।
अनशन पर बैठे दिव्यांग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह परिहार ने बताया कि जिला अस्पताल में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। समय से डॉक्टर कक्षों में उपस्थित नहीं होते है। आरोप लगाया कि अस्पताल में दलालों के माध्यम से सुविधा का लाभ दिया जाता है। जरा सी गंभीर हालत होने पर मरीज को रेफर कर दिया जाता है। आरोप लगाया कि कमीशनबाजी के चक्कर में डॉक्टर मरीजों को बाहर से महंगी दवाएं लाने की पर्ची थमा रहे हैं। उन्होंने अस्पताल में अनियमितताओं की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ताकि, शासन की चिकित्सीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।
ये भी पढ़े:
लोगों के सहयोग से 1990 में अयोध्या में उमड़ा था कारसेवकों का सैलाब
कमियां दूर कर स्वीकृत को शासन में भेजी जाएगी बांदा महायोजना
0 टिप्पणियाँ