झांसी में डीएम ने कहा, जनता को पैनिक होने की जरूरत नहीं
ट्रक-बस चालकों की हड़ताल के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश ने मंगलवार को बैठक की और जनता से पैनिक न होने की अपील की। कहा-पेट्रोल डीजल की कोई कमी नहीं है। जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा पहुंचाने और वाहनों क़े संचालन में बाधा पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। कहा-हड़ताल खत्म हो गई, लिहाजा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
बैठक में बस ऑपरेटर ट्रांसपोर्टर थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने ट्रांसपोर्टर, बस ऑपरेटर व आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। कहा- गैस की भी कोई कमी नहीं। बैठक मे एसपी सिटी, एडीएम एफ एंड आर, सीओ सिटी के अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एचपीसीएल समेत ट्रांसपोर्टर, बस ऑपरेटर, पेट्रोल पंप संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े -
बघेलखण्ड व बुंदेलखंड में होगी स्थानीय उद्योग की स्थापना : मुख्यमंत्री
कभी महोबा में थी पीतल की टकसाल, मुहरें और मूर्तियां गढ़ी जाती थीं
0 टिप्पणियाँ