Banner

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन

jankalyankari divas, baspa supremo, politician , birthday, bundelkhand24x7


महोबा। पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन सोमवार को जनकल्याकारी दिवस के रूप में मनाया गया। वक्ताओं ने बसपा सरकार की उपलब्धियां व नीतियों को गिनाया। इस दौरान गीत-संगीत के माध्यम से बाबा साहब और बसपा शासनकाल की सराहना की।

मुख्य अतिथि पूर्व मंडल प्रभारी चित्रकूट लल्लू प्रसाद निषाद ने कहा कि मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली में रहकर शिक्षा ग्रहण की। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करते हुए संगठन से जुड़ गईं और संगठन को मजबूत बनाने का काम किया। वह गरीब, कमजोर, पिछड़ों व उपेक्षितों के आत्मसम्मान व स्वाभिमान की प्रतीक हैं। उनके शासनकाल की कानून व्यवस्था की नकल दूसरे प्रदेशों ने की।

मायावती 21 साल की उम्र में संगठन के लिए तिहाड़ जेल गई थीं। उनका प्रशासन सुशासन कहलाता है। इस मौके पर मंडल प्रभारी संतोष वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ, रघुवर दयाल, राजेश कुशवाहा, बाबूलाल श्रीवास, उत्तमचंद्र, रमेश, अशोक बौद्ध, रियाज राईन, हकीम खान, विनय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े:

श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास की पहली बैठक चित्रकूट में आज, सीएम डॉ. मोहन करेंगे अध्यक्षता

बांदा के कालिंजर में होगा बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ