Banda News: सरकारी कार्यालय इस साल 86 दिन रहेंगे बंद
बांदा। अबकी साल 2024 में रविवार और द्वितीय शनिवार समेत सरकारी कार्यालयों में 86 दिन छुट्यिा रहेंगी। इनमें 25 सार्वजनिक अवकाश भी शामिल है। सरकार ने इस वर्ष गुरु तेग बहादुर जयंती को सार्वजनिक अवकाश में शामिल किया है। जब कि यह पहले निर्वङ्क्षधत अवकाशों में शामिल था। खुश होने वाली बात यह है कि 365 दिनों में 279 दिन ही काम करना पड़ेगा।
शासन ने वार्षिक कलेंडर जारी कर दिया है।25 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए है। इसमें दशहरा महानवमी के अवकाश को खत्म करते हुए गुरु तेगबहादुर जयंती को शामिल किया है। जनवरी में 25 को हजरत अली के जन्म दिवस व 26 को गणतंत्र दिवस पर अवकाश रहेगा। 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 24 को होलिकादहन, 25 को होली, 29 को गुड फ्राइडे, अप्रैल में 11 को ईद-उल फितर, 14 को डॉ. आंबेडकर जयंती, 17 को रामनवमी, 32 को महावीर जयंती, मई में 23 को बुद्ध पुर्णिमा, जून में 17 को बकरीद, जुलाई में 17 को मोहर्रंम का त्योहार है। अगस्त में 15 को स्वतंत्रता दिवस, 19 को रक्षाबंधन, 26 को जन्माष्टमी, सितंबर में 16 को बारावफात, अक्तूबर में 2 को गांधी जयंती और 12 को दशहरा और 31 को दीपावली है। नवंबर में 2 को गोवर्द्धन पूजा, 3 को भैयादूज, 15 को गुरुनानक जयंती व 25 दिसंबर को क्रिसमस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा 29 निर्वधिंत अवकाश घोषित किए हैं। पिछले साल 31 निर्वधिंत अवकाश थे। दो अवकाशों की कटौती की गई है।
0 टिप्पणियाँ