Banda News: चोटी से रामजी का रथ खींचकर लाए बद्री बाबा
बांदा। मध्य प्रदेश के दमोह जिले बटिया गांव के संत सिर की चोटी से रामजी का रथ खींचते हुए अयोध्या के लिए पैदल निकले हैं। संत बद्री बाबा मंगलवार को बबेरू पहुंचे। यहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
बद्री बाबा ने बताया वह बटिया गढ़ से 11 जनवरी को अपनी चोटी में रस्सी से रथ बांधकर पैदल निकले थे। 22 जनवरी को 501 किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या पहुंचेंगे। बाबा ने बताया सिर की चोटी से रथ बांधकर वह प्रतिदिन 50 से 55 किमी. का सफर तय कर रहे हैं। सोमवार की शाम बबेरू में हेमू सिंह के आवास पर रुके थे।
बद्री बाबा कहना है कि उन्होंने प्रतिज्ञा ली थी कि जब भी भगवान राम का दिव्य मंदिर बनेगा तब वह अपनी चोटी में रथ बांधकर पैदल अयोध्या जाएंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, विजयपाल सिंह, श्याम जी मिश्रा, हेमू सिंह, राजा दीक्षित, राजेश संजय प्रजापति, प्रदीप मिश्रा, राजू रणवीर सिंह आदि रहे।
ये भी पढ़े:
रीवा, सतना और दतिया से इसी वर्ष शुरू होगी हवाई सेवा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया
भारत में मां बगलामुखी के तीन बड़े मंदिर, दतिया में माता पीतांबरा माई से जुड़ी मान्यताएं
0 टिप्पणियाँ