Banner

अपर आयुक्त ने किया नगर पालिका का निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए निर्देश

अपर आयुक्त ने किया नगर पालिका का निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए निर्देश

Bundelkhand News, nagar palika, swacch bharat , safasi abhiyan, upper ayukt, bundlkhand24x7


अपर आयुक्त प्रशासन एवं पदेन अपर निदेशक स्थानीय निकाय झांसी डॉ. महेंद्र कुमार मिश्रा ने शनिवार को नगर पालिका का निरीक्षण किया।

उन्होंने नगर के कुछ वार्डों का भी दौरा कर साफ-सफाई की स्थिति देखी। उन्होंने वार्डों में होने वाली सफाई व्यवस्था का नियमित तौर पर निरीक्षण करने के लिए एसडीएम और ईओ को निर्देशित किया।

अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. महेंद्र कुमार मिश्रा ने नगर पालिका के साथ-साथ नगर के कई वार्डों का भी निरीक्षण किया। जिसमें खासतौर पर साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका की बोर्ड प्रॉपर्टी, बीट रजिस्टर, निर्माण, जनकल्याण कारी योजना, वसूली रजिस्टर आदि देखा। उन्होंने 22 जनवरी को मंदिर, चौराहों, सरकारी कार्यालय व कस्बे में विशेष साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने निरीक्षण में स्थितियों को संतोषजनक बताया।

इसी बीच पालिका पहुंचे नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बुके देकर अपर आयुक्त का स्वागत किया। इस दौरान सुनीलकांत तिवारी, ईओ पवन किशोर मौर्या, आरआई सुनील कुमार, सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरजंन, लिपिक जीवन बाबू, विजय अवस्थी, जेई अरुण कुमार, शहजाद उद्दीन, पवन वर्मा, रचना, सीमा, मैशर, शिवम ताम्रकार व अनुज पाटकार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े:

बुंदेलखंड के गोल्डन बॉय सोहेल खान ने बनाया 5 नॉकआउट और 5 सबमिशन का जबरदस्त रिकॉर्ड

यहां था वीर आल्‍हा-ऊदल का महल, इसके सामने आज भी घोड़े पर सवार होकर नहीं निकल सकते


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ