Banner

ललितपुर में जब पुलिस ने चलाया हैंडपंप, अंदर से निकली कच्ची शराब

ललितपुर में जब पुलिस ने चलाया हैंडपंप, अंदर से निकली कच्ची शराब

Bundelkhand News, lalitpur, police, handcpump., alcohol, bundelkhand 24x7


ललितपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम घटवार में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ छापामारी की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग को यहां पर एक हैंडपंप से कच्ची शराब उगलते हुए मिली. आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बेचने वालों पर छापेमारी की. इस दौरान जमीन में दबी टंकी में कई लीटर शराब जमा कर रखी थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

आबकारी टीम ने हैंडपंप को उखाड़ा और जमीन के अंदर कच्ची शराब से भरी हुई टंकी को बाहर निकाला. करीब दो हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया और 220 लीटर कच्ची शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. मालुम हो कि कच्ची शराब निर्माण के कारोबारी आबकारी और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए जमीन के अंदर गड्ढा बनाकर उसमें टंकी रख देते हैं और ऊपर से मिट्टी डालकर उसे समतल करके टंकी में हैंडपंप लगा देते हैं. इससे प्रथम दृष्टया देखने पर यह लगता है कि पानी का हैंडपंप लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ