Banner

Lalitpur News: मुख्यमंत्री आवास निर्माण में पूरे प्रदेश में जिला को ललितपुर को दूसरा स्थान मिला

सीएम डैश बोर्ड पर नवंबर माह तक के काम की प्रगति में आया स्थान

Bundelkhand news, lalitpur, 2nd place, CM, bundelkhand 24x7

ललितपुर। मुख्यमंत्री आवास निर्माण योजना में सीएम डैश बोर्ड में जनपद पूरे प्रदेश में नबंर दो स्थान पर आया है। नवंबर माह में 91.77 फीसदी आवास जिले में पूरे हो चुके हैं। 93.62 फीसदी के साथ जनपद भदोही प्रथम स्थान पर बना हुआ है।

वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू हुई थी, तब से लेकर बर्ष 2023-24 तक इस योजना के तहत जिले में 5418 आवास स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 5036 मुख्यमंत्री आवास पूर्ण हो चुके हैं और 382 आवासों का कार्य प्रगति पर चल रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 900 मुख्यमंत्री आवासों की डिमांड शासन को भेजी गई थी। जिसमें 431 आवास स्वीकृत किए गए थे। जिसमें 143 स्वीकृत आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम डैश बोर्ड पर नवंबर माह की जारी की गई रैकिंग में 91.77 फीसदी के साथ जिले को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। परियोजना निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि शेष बचे हुए आवासों के निर्माण का काम तेजी से कराया जा रहा है। जनवरी माह तक इन आवासों को पूरा करा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ