Banner

चित्रकूट सीट जीतने पर भाजपाइयो ने निकाला विजय जुलूस

चित्रकूट सीट जीतने पर भाजपाइयो ने निकाला विजय जुलूस

Bundelkhand News, chitrakoot, julus, bjp, bhajpa, politics , elections, bundelkhand24x7


मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत के साथ प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में भी भाजपा का परचम लहराने पर विजय जुलूस निकाला गया। भाजपा के सुरेंद्र सिंह गहरवार ने कांग्रेस विधायक नीलांशू चतुर्वेदी को 7256 मतों से पराजित किया है। जीत की खुशी में भाजपाइयों ने आतिशबाजी के साथ डीजे पर नृत्य किया। यह विजय जुलूस मप्र पर्यटक तिराहा से कामदनाथ प्रमुख द्वार से होकर प्रमोदवन से जानकीकुंड अस्पताल गेट के सामने जुलूस का समापन हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता कार्तिकेय द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष राव प्रबल, नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, ओमप्रकाश शर्मा आदि भालपाई मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ