चित्रकूट में बोले भाजपाई, विकसित भारत यात्रा से गरीबों को मिल रहा लाभ
विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम में मंगलवार को सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की अगुवाई में गोष्ठी हुई। उन्होंने कहा कि यह यात्रा गांव-गांव जाती है। इस यात्रा के साथ विभागो के अधिकारी-कर्मचारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिला रहे है। जिससे कोई पात्र सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि यह गरीबो को समर्पित सरकार है। सरकार की सारी योजनाएं गरीबो के लिए है। प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर सौभाग्य योजना, हर घर जल नल योजना, आयुष्मान कार्ड, शौचालय आदि योजनाओं के जरिए गरीबों को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर रवि गुप्ता, दीपक द्विवेदी, राजेश रैकवार, बद्री पटेल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ