सरकार की मंशानुसार अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले योजना लाभ: डीएम
ललितपुर-जखौरा। विकास खंड जखौरा के ग्राम बीद्याखेत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की चलायी जा रही, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, नए लाभार्थियों का चयन एवं पुराने लाभार्थियों का फीडबैक लेना है। कार्यक्रम में संपूर्ण स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग विजेता रैली, सुपोषित परिवार पोषण मेला, अन्नप्रासन, संतुलित आहार, स्वच्छता अभियान, कृषि महोत्सव/मेला, किसान बाजार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेेडिट कार्ड, शिक्षा एक संकल्प, शिक्षक पुरस्कार, डिजिटल साक्षरता, जॉय ऑफ लर्निंग स्कूल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आजीविका मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, वित्तीय साक्षरता, ई-कॉमर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, पीएम मुद्रा लोन, स्टैण्डअप, स्टार्टअप, स्वामित्व योजना, घरौनी, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्वला योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का प्रचार, वनाधिकार अधिनियमि के तहत पट्टों का वितरण, उजाला एवं सौभाग्य योजना, सहकारी समितियां, ग्रामीण संवाद, पशु टीकाकरण आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ